नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र स्थित जल संस्थान पंप हाउस में रखे क्लोरीन गैस सिलेंडर से गैस लीक होने का मामला सामने आया है। इस गैस के संपर्क में आने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, दोपहर से ही गैस लीक हो रही थी, लेकिन शाम को स्थिति गंभीर हो गई, जिससे क्षेत्र में गैस की दुर्गंध फैल गई। इसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 100 मीटर के दायरे में आने वाले सभी निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया। लगभग 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जल संस्थान के अभियंता रमेश गर्ब्याल ने बताया कि सिलेंडर से कोई बड़ा खतरा नहीं है, और इसे बेकिंग सोडा से रासायनिक क्रिया कर निष्प्रभावी किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।