किसी भी एजेंसी से बुक कर सकेंगे एलपीजी गैस सिलेंडर – रिफिल बुकिंग पोर्टेबिलिटी योजना की शुरुआत

किसी भी एजेंसी से बुक कर सकेंगे एलपीजी गैस सिलेंडर – रिफिल बुकिंग पोर्टेबिलिटी योजना की शुरुआत

उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में तेल कंपनियों ने रिफिल बुकिंग पोर्टेबिलिटी योजना शुरू कर दी है। इस योजना के तहत गैस उपभोक्ता किसी भी एजेंसी से गैस सिलेंडर ले सकते हैं।

अभी तक जिस एजेंसी में गैस कनेक्शन है उपभोक्ताओं को उसी एजेंसी से गैस सिलेंडर लेना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस योजना को शुरू करने से लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलने वाली है। इस योजना के पहले चरण में चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में रहने वालों को इस योजना का लाभ दिया गया।

इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद तेल कंपनियों ने इसका विस्तार करने का निर्णय लिया और इसी क्रम में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के लागू हो जाने के बाद अब आप नया सिलेंडर बुक करेंगे तो आपके पास डिस्ट्रीब्यूटर चुनने का विकल्प भी होगा। आप डिस्ट्रीब्यूटर की रेटिंग और बाकी सुविधाएं देखकर डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे। यही डिस्ट्रीब्यूटर आपको सिलेंडर की डिलीवरी करेगा।

Please share the Post to: