Top Banner
देहरादून DM ने लाइन में खड़े होकर कटवाई पर्ची, पहचान छिपाकर कोरोनेशन अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

देहरादून DM ने लाइन में खड़े होकर कटवाई पर्ची, पहचान छिपाकर कोरोनेशन अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

देहरादून के नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपना पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट कर दिया है कि उनका सौम्य और मृदु व्यवहार प्रशासनिक कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई का प्रतीक नहीं है। अपने पहले ही दिन उन्होंने शहर के कोरोनेशन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, वो भी बिना किसी सरकारी लाव-लश्कर के।

साधारण नागरिक की तरह अस्पताल की लाइन में लगे
डीएम सविन बंसल एक साधारण नागरिक की तरह ओपीडी में पर्चा कटवाने के लिए लाइन में खड़े हो गए। उन्होंने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अनुभव किया। किसी भी अधिकारी को उनके दौरे की सूचना मिलने से पहले ही वे अस्पताल की सफाई और उपकरणों की कमी जैसे मुद्दों पर निरीक्षण कर चुके थे।

स्वच्छता और उपकरणों की कमी पर ध्यान
सविन बंसल ने पाया कि अस्पताल में साफ-सफाई की कमी और शौचालय की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है। इसके अलावा, कुछ महत्वपूर्ण उपकरणों की भी कमी है, जो मरीजों की परेशानी का कारण बन रहे हैं। इन मुद्दों पर जल्द ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ चर्चा कर समाधान की दिशा में काम किया जाएगा।

आपदा प्रबंधन में कुशलता
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त सविन बंसल ने इस विषय में अपनी विशेषज्ञता को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि वह देहरादून में वॉटर लॉगिंग जैसी समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से हल करने की दिशा में काम करेंगे।

सविन बंसल का यह पहला कदम उनके व्यावहारिक और प्रभावी नेतृत्व की दिशा में एक संकेत है, जो शहर की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

Please share the Post to: