हे.न.ब. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजभाषा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में, दिनांक 21 सितंबर 2024 को हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ‘आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल आईटी टूल्स का उपयोग’ एवं ‘शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति से छात्रों की पाठ्यपुस्तकों से दूरी’ जैसे समसामयिक विषयों पर आधारित थी। प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए और हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित किया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूक और प्रेरित करना था। राजभाषा प्रकोष्ठ की समन्वयक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर गुड्डी बिष्ट पंवार ने प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को कलम वितरित करते हुए उन्हें हिंदी भाषा के प्रति सम्मान एवं अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता को प्रोफेसर गुड्डी बिष्ट पंवार के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस आयोजन में शोधार्थी रेशमा, आकाशदीप, मधु, सोबत, राकेश सिंह और प्रियंका का विशेष सहयोग रहा, जिनकी सक्रिय भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।