केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा में हिमालयन ऑर्गेनिक रैमि की खेती को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है। अपने गृह क्षेत्र अल्मोड़ा पहुंचे टम्टा ने कहा कि हिमालयन ऑर्गेनिक रैमि की खेती से किसानों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। इस परियोजना के तहत, रैमि पौधे से प्राप्त प्राकृतिक रेशे का उपयोग कताई और बुनाई के लिए किया जाएगा, जिससे उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े बनाए जा सकेंगे।
टम्टा ने बताया कि हिमालयन ऑर्गेनिक रैमि की खेती विशेष रूप से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में की जाती है और उन्होंने खुद भी अपने घर में इसकी खेती शुरू की है। उन्होंने इसे मजबूत और टिकाऊ फाइबर बताया, जिसका उपयोग प्राकृतिक कपड़े बनाने में किया जा सकता है। इस पहल से उत्तराखंड के किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
मंत्री ने कहा कि सरकार इस दिशा में किसानों को हर संभव मदद और तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी, ताकि वे इस फसल की खेती से अधिकतम लाभ कमा सकें।