बिल लाओ, ईनाम पाओ योजना के तहत 1500 विजेताओं को पुरस्कार वितरित

बिल लाओ, ईनाम पाओ योजना के तहत 1500 विजेताओं को पुरस्कार वितरित

देहरादून: “बिल लाओ, ईनाम पाओ” योजना के अंतर्गत मार्च 2024 में करीब 1500 विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। यह योजना उपभोक्ताओं को सामान के साथ जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 1 सितंबर 2022 को शुरू की गई थी।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब तक 86,905 उपभोक्ता पंजीकृत हो चुके हैं। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि इस साल राज्य में 12 प्रतिशत अधिक जीएसटी अर्जित की गई है, जो कि पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन को दर्शाती है।

इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ाना और जीएसटी बिल लेने की आदत को प्रोत्साहित करना है, जिससे सरकार के राजस्व में वृद्धि हो सके।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email