देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 10 सितंबर से 6 दिवसीय हथकरघा बुनाई उत्सव ‘सिल्क एक्सपो’ का भव्य आयोजन हो रहा है। यह आयोजन केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के तहत केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा, उत्तराखंड रेशम विभाग और उत्तराखंड सहकारी रेशम संघ के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें देशभर के बेहतरीन रेशम हथकरघा बुनकर भाग लेंगे, जो भारत की समृद्ध रेशम परंपराओं और कलात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे।
सिल्क एक्सपो में 15 से अधिक राज्यों से आने वाले प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जो अपने-अपने क्षेत्रों की अनूठी बुनाई कला और रेशम उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल भारतीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय कारीगरों को उनके उत्पादों के लिए एक सशक्त बाजार उपलब्ध कराना भी है।
इस आयोजन के माध्यम से भारतीय रेशम उद्योग की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को जनमानस के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, जो हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्र को एक नया आयाम देने में सहायक होगा।