देहरादून: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून ने आईएसबीटी देहरादून पर भीख मांगते मिले एक बालक और एक बालिका का सफल रेस्क्यू किया। टीम ने दोनों बच्चों को सकुशल रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
बाल कल्याण समिति के आदेश के अनुसार, रेस्क्यू की गई बालिका को बालिका निकेतन, केदारपुरम और बालक को समर्पण खुला आश्रय गृह, चन्दन नगर, देहरादून में दाखिल करवाया गया।
बच्चों के माता-पिता की उचित काउंसलिंग की जाएगी, जिसमें उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाएगा। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा उठाया गया यह कदम बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।