Top Banner
उत्तराखंड सरकार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फिर दिया 6 महीने का सेवा विस्तार

उत्तराखंड सरकार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फिर दिया 6 महीने का सेवा विस्तार

उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। शासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार, राधा रतूड़ी को 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक का सेवा विस्तार दिया गया है। यह उनके लिए पिछले एक वर्ष के अंदर दूसरा 6 महीने का विस्तार है।

राधा रतूड़ी का पहला सेवा विस्तार 30 सितंबर 2024 को समाप्त हो रहा था, लेकिन सरकार ने इससे पहले ही उन्हें पुनः 6 महीने का विस्तार दे दिया। इससे पहले राधा रतूड़ी को 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होना था, परंतु धामी सरकार ने तब भी उनका कार्यकाल बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 तक किया था।

राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वे उत्तराखंड के कई जिलों में जिलाधिकारी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रही हैं। अब वे 31 मार्च 2025 तक मुख्य सचिव के पद पर बनी रहेंगी।

Please share the Post to: