Top Banner
उत्तराखंड में साइबर हमले से नुकसान का आकलन जारी, सशक्त भू-कानून पर तेजी से काम

उत्तराखंड में साइबर हमले से नुकसान का आकलन जारी, सशक्त भू-कानून पर तेजी से काम

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में हाल ही में हुए साइबर हमले से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इस आकलन में जुटा हुआ है और नुकसान का सही आंकलन होने के बाद ठोस कदम उठाए जाएंगे। रतूड़ी ने कहा कि सरकार इस मसले को गंभीरता से ले रही है और उचित सुरक्षा उपायों को अपनाने पर विचार किया जा रहा है।

प्रदेश में सशक्त भू-कानून लाने की तैयारी

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी (एटीआई) में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में भू-कानून, महिला सुरक्षा और ड्रग्स के बढ़ते कारोबार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सशक्त भू-कानून लाने की दिशा में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए पूरे प्रदेश से सुझाव लिए जा रहे हैं, और नैनीताल में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्राप्त सुझावों को शामिल कर एक सशक्त भू-कानून तैयार किया जाएगा।

बैठक में महिला सुरक्षा और युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को लेकर भी गहन चर्चा हुई। रतूड़ी ने बताया कि नैनीताल जिले में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर किए गए प्रयासों को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसके साथ ही, युवाओं को नशे से बचाने और उनके पुनर्वास के लिए भी रणनीति बनाई जा रही है।

मुख्य सचिव ने एटीआई परिसर में महिला समूहों द्वारा लगाए गए उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया और उनकी सराहना की।

Please share the Post to: