Top Banner
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 130 नई BS-06 मॉडल बसों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 130 नई BS-06 मॉडल बसों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित ISBT में उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 130 नवीनतम BS-06 मॉडल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये आधुनिक तकनीक से सुसज्जित बसें यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि ये बसें राज्य के आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन क्षेत्रों में नए जोश का संचार करेंगी।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य के दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों की पहुंच में वृद्धि होगी और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने राज्य के हर कोने को विश्वसनीय परिवहन और बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने के सरकार के संकल्प को भी दोहराया।

उन्होंने बताया कि जहां पहले परिवहन निगम भारी घाटे में था, वहीं पिछले तीन वर्षों से यह मुनाफे में है। मुख्यमंत्री ने निगम के कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए, उनके कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने घोषणा की कि दीपावली के अवसर पर चालकों, परिचालकों और तकनीकी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ विधायक श्री विनोद चमोली, श्री प्रमोद नैनवाल, श्रीमती सविता कपूर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Please share the Post to: