Top Banner
उत्तराखंड में साइबर हमला: सरकारी वेबसाइटें बहाल, डेटा सुरक्षित

उत्तराखंड में साइबर हमला: सरकारी वेबसाइटें बहाल, डेटा सुरक्षित

उत्तराखंड के ‘स्टेट डेटा सेंटर’ में हाल ही में हुए साइबर हमले के कारण कई महत्वपूर्ण सरकारी वेबसाइटें अस्थायी रूप से बंद हो गई थीं, जिन्हें रविवार को बहाल कर दिया गया है। सूचना प्रोद्यौगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने जानकारी दी कि ‘अपनी सरकार’, ‘ई-ऑफिस’, ‘ई-रवन्ना’ और चारधाम पंजीकरण जैसी प्रमुख वेबसाइटों को सफलतापूर्वक फिर से सक्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन और ‘स्टेट पोर्टल’ को शनिवार को ही बहाल कर लिया गया था।

यह साइबर हमला 2 अक्टूबर को हुआ था, जिस दिन गांधी जयंती के कारण सरकारी छुट्टी थी। इस हमले के चलते कई विभागों का कामकाज प्रभावित हुआ और महत्वपूर्ण वेबसाइटें अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की और सोमवार तक सभी महत्वपूर्ण वेबसाइटों को बहाल करने के निर्देश दिए थे।

आईटीडीए की निदेशक खंडेलवाल ने बताया कि इस साइबर हमले में किसी भी डेटा के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है और सभी डेटा सुरक्षित हैं। सीएम हेल्पलाइन में पिछले दो दिनों में 2034 कॉल्स में से 1879 को वापस दर्ज कर लिया गया है, और 600 से अधिक शिकायतें भी दर्ज की जा चुकी हैं।

प्रदेश के सूचना प्रोद्यौगिकी सचिव नितेश झा ने बताया कि आईटीडीए के डेटा सेंटर की 1378 मशीनों में से केवल 11 मशीनें ही मेलवेयर से प्रभावित हुई थीं। डेटा सेंटर की कई बार स्कैनिंग की गई है ताकि सभी समस्याएं हल हो सकें। मेलवेयर एक प्रकार का वायरस होता है, जो कंप्यूटर में डेटा चुराने के लिए डाला जाता है।

मुख्यमंत्री धामी ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राज्य में जल्द ही ‘साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स’ गठित करने की घोषणा की। साथ

Please share the Post to: