Top Banner
देहरादून: 300 किलो सिंथेटिक मावे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: 300 किलो सिंथेटिक मावे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश में दीपावली के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने नकली खाद्य पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर रखा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने लक्खीबाग इलाके में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 300 किलो नकली मावा (सिंथेटिक मावा) बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात लक्खीबाग के सिंगल मंडी तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को तलाशी के लिए रोका। कार की डिग्गी से लगभग 300 किलो सिंथेटिक मावा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अमित (36), पुत्र धर्मवीर निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में अमित ने खुलासा किया कि वह नकली मावे को शहर की विभिन्न डेयरियों और प्रतिष्ठानों में सप्लाई करने की योजना बना रहा था।

एसएसपी अजय सिंह ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे खाद्य पदार्थों की खरीददारी में सावधानी बरतें ताकि मिलावटखोरों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।

Please share the Post to: