उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि राज्य में किसी भी तरह का जनसांख्यिकीय बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने दशहरा को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह हमें रावण जैसे अहंकारी और अधर्मी व्यक्ति के अंत और भगवान राम द्वारा दर्शाए गए आदर्श जीवन के गुणों की विजय की याद दिलाता है
धामी ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही अयोध्या में उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह का निर्माण कराने जा रही है।
उन्होंने कहा कि पॉलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर देवी सीता के नाम पर सीतावानी वन्यजीव अभयारण्य कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के दिव्य स्वरूप को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।