उत्तराखंड के राज्यपाल, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की और प्रदेश की प्रगति, खुशहाली तथा विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान राज्यपाल ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया।
राज्यपाल का स्वागत और श्रद्धालुओं के बीच अभिवादन
राज्यपाल के स्वागत में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने उन्हें वीआईपी हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ भेंट किया। तीर्थ पुरोहित समाज और मुख्य पुजारियों ने उन्हें रुद्राक्ष और फूल मालाओं से सम्मानित किया। बाबा केदार के जयकारों के साथ उन्होंने मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और चार धाम यात्रा की सफलता पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब तक करीब 43 लाख श्रद्धालु चार धाम यात्रा कर चुके हैं, जिसमें कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन प्रशासन की व्यवस्थाओं के चलते यात्रा सुचारु रूप से संचालित हो पाई। इसके लिए उन्होंने यात्रा में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बलों तथा तीर्थ पुरोहितों का आभार व्यक्त किया।
निर्माण कार्यों की जानकारी और श्रमिकों का अभिनंदन
राज्यपाल ने केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी से प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में दिन-रात कार्य कर रहे सभी अधिकारियों, इंजीनियरों और श्रमिकों का योगदान सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रमिकों के खान-पान और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए।
अधिकारियों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति
इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, एडीसी राज्यपाल अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ विकास प्राधिकरण योगेन्द्र सिंह, मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग और अन्य अधिकारी व कर्मचारी, सुरक्षा बल और श्रद्धालु उपस्थित रहे।