उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में प्रदेश में धर्मांतरण, अतिक्रमण, ‘‘भूमि जिहाद’’ और ‘‘थूक जिहाद’’ को लेकर सख्त बयान दिया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इन सभी नकारात्मक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने समाज के पढ़े-लिखे वर्ग से आगे आकर इस प्रकार की बुराइयों को रोकने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने मसूरी में हाल ही में घटित घटना का जिक्र किया, जिसमें दो व्यक्तियों को चाय के बर्तन में थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। धामी ने इस प्रकार की घटनाओं पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही।
धामी ने अपनी सरकार द्वारा लिए गए कठोर लेकिन आवश्यक निर्णयों का भी उल्लेख किया, जिनमें सख्त नकल विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड जल्द ही समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा, जिसके लिए जनता ने उनकी सरकार को जनादेश दिया था।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदेश में एक सख्त भूमि कानून जल्द ही लागू किया जाएगा, ताकि भूमाफिया पर नकेल कसी जा सके। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उद्योग, पर्यटन और निवेश के उद्देश्य से जमीन खरीदने वालों को कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।