Top Banner
देहरादून में ‘उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग’ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, राज्य में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की पहल

देहरादून में ‘उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग’ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, राज्य में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की पहल

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में ‘उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग’ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, जो राज्य में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का एक अनोखा प्रयास है। यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, और इसमें आठ विभागों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर तक चलेगी और इसका उद्देश्य खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लोगों तक पहुंचाना है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने इसे एक ऐतिहासिक पहल बताया, जिसमें खेलों को स्वास्थ्य से जोड़कर आम जनता तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाई जा रही है।

इसके अलावा, चंपावत जिले के लोहाघाट में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की भी शुरुआत हो गई है। इसमें पिथौरागढ़, चंपावत, देहरादून, चमोली और नेपाल सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं।

Please share the Post to: