उत्तराखंड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, ‘देवभूमि रजत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा स्थापना दिवस

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, ‘देवभूमि रजत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा स्थापना दिवस

देहरादून – उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पिछले 24 वर्षों में राज्य ने प्रगति के नए आयाम स्थापित कर अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। इस बार स्थापना दिवस को ‘देवभूमि रजत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें राज्य के विकास और सांस्कृतिक धरोहरों को सम्मान देने का उद्देश्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों और प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार द्वारा कई “ठोस कदम” उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हम संकल्प से सिद्धि, प्रगति संग समृद्धि के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी राज्य के विकास में योगदान देने का संकल्प लें और एक उन्नत, सशक्त तथा आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों के सपने को साकार करने के लिए समर्पित है। उत्तराखंड पुलिस ने भी राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं और राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर सभी को 25वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email