नैनीताल में स्टंटबाजी का क्रेज पड़ा भारी, सोशल मीडिया फेम पाने के चक्कर में युवक गिरफ्तार

नैनीताल में स्टंटबाजी का क्रेज पड़ा भारी, सोशल मीडिया फेम पाने के चक्कर में युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज की चाहत ने युवाओं में शॉर्ट वीडियो बनाने की एक अलग ही दीवानगी पैदा कर दी है। इसी तरह का एक मामला नैनीताल में सामने आया, जहाँ एक युवक इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लालच में अर्धनग्न होकर बाइक से स्टंट कर रहा था। घटना हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर हुई, और युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो नैनीताल के एसएसपी एसएसपी मीणा के संज्ञान में आने पर पुलिस ने तुरंत युवक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुँचाया और स्टंट में उपयोग की गई बाइक को सीज कर दिया है।

पुलिस की अपील और चेतावनी

नैनीताल पुलिस ने सभी युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने नशे में वाहन न चलाने और सड़क पर स्टंटबाजी से बचने का आग्रह किया, ताकि सड़क पर सभी सुरक्षित रह सकें। साथ ही पुलिस ने इस तरह के खतरनाक स्टंट से दूर रहने की नसीहत दी है, क्योंकि ऐसे जोखिम भरे कदम अस्पताल या जेल तक ले जा सकते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email