कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी, कोटद्वार में वाणिज्य विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनुराग शर्मा को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘टीचर ऑफ द ईयर 2024’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें उत्तराखंड के डीजीपी श्री अभिनव कुमार द्वारा टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार हर वर्ष देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के अंतर्गत दिया जाता है। डॉ. अनुराग शर्मा को यह सम्मान दूसरी बार मिला है। उन्हें पहले भी वर्ष 2021 में इसी पुरस्कार से नवाजा गया था।
डॉ. शर्मा ने शिक्षा के साथ-साथ शोध, खेल और सामाजिक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके वित्तीय लेखांकन पर लिखी पुस्तक बाज़ार में उपलब्ध है और उनके शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रकाशित होते रहते हैं। साथ ही, उनकी कविताएं और लेख भी समय-समय पर प्रकाशित होते रहते हैं। डॉ. शर्मा के पास 25 वर्षों का शिक्षण अनुभव है और वे वर्ष 2016 से कण्वघाटी महाविद्यालय में कार्यरत हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने कहा, “डॉ. अनुराग शर्मा हमारे महाविद्यालय के अत्यंत विद्वान और लोकप्रिय शिक्षक हैं। उनका यह सम्मान महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”
डॉ. शर्मा की सफलता पर उनकी सहयोगी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कविता अहलावत ने कहा, “यह सम्मान उनके नवाचार और उच्च शिक्षा में दिए योगदान के प्रति प्रोत्साहन है।” वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीता रावत शाह ने कहा, “डॉ. अनुराग शर्मा सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक हैं। यह पुरस्कार उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है।”
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में भी इस खबर से खुशी की लहर है। बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा गरिमा नेगी ने कहा, “डॉ. शर्मा जैसे प्रेरणादायक शिक्षक का होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।” बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र अलंकृत कंडारी ने इसे पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया।
डॉ. अनुराग शर्मा को यह सम्मान मिलने पर उनके परिवार, मित्रों, सहकर्मियों और छात्रों में हर्ष की लहर है।