शराब के धोखे में टॉयलेट क्लीनर पीने से बुजुर्ग की मौत, परिवार शोक में डूबा

शराब के धोखे में टॉयलेट क्लीनर पीने से बुजुर्ग की मौत, परिवार शोक में डूबा

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के जामला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 67 वर्षीय भगवान सिंह की मौत शराब के धोखे में टॉयलेट क्लीनर पीने से हो गई। यह हादसा रविवार रात को उस समय हुआ जब भगवान सिंह नशे की हालत में अपनी भतीजी के शादी समारोह से लौटे थे।

जानकारी के मुताबिक, घर में पानी की एक कांच की बोतल में टॉयलेट क्लीनर रखा हुआ था। नशे की हालत में उन्होंने इसे शराब समझकर पी लिया। टॉयलेट क्लीनर पीने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत उन्हें गांव से करीब 13 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशें नाकाम रहीं और सोमवार को उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिवार के हवाले कर दिया है। इस हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email