जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती

जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी (74) की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें मंगलवार शाम इलाहाबाद से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया। सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।

इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया
मंगलवार शाम को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें इलाहाबाद से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया। शाम करीब सात बजे जगद्गुरु को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले भी उन्हें सांस संबंधी दिक्कतों के लिए इसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था।

पूर्व में हो चुकी है ओपन हार्ट सर्जरी
जानकारी के अनुसार, चार साल पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य की ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है। सांस की समस्या उनके लिए कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी सिनर्जी अस्पताल में इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ था।

फिलहाल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नज़र बनाए हुए है। उनके अनुयायी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email