वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ  बने उत्तराखंड के नये डीजीपी

वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नये डीजीपी

लंबे समय से चल रही अटकलों और मंथन के बाद उत्तराखंड को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिल गया है। राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को उत्तराखंड के 13वें डीजीपी के रूप में नियुक्त किया है। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ अपनी उत्कृष्ट पुलिसिंग और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं।

डीजीपी पद संभालने से पहले दीपम सेठ केंद्र सरकार के प्रतिनियुक्ति पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) में सेवाएं दे रहे थे। अब उन्हें राज्य पुलिस की कमान सौंपी गई है। उनके अनुभव और कुशल नेतृत्व से राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की उम्मीद है।

नए डीजीपी की नियुक्ति के साथ ही पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। नए सिरे से जिम्मेदारियां बांटी जा सकती हैं, ताकि पुलिसिंग प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाया जा सके

वर्तमान डीजीपी प्रभारी आईपीएस अभिनव कुमार, जिनके पास अपराध और कानून व्यवस्था की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी, को नई भूमिका दिए जाने के भी संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि राज्य सरकार उन्हें शासन में किसी अहम पद पर नियुक्त कर सकती है।

दीपम सेठ के अनुभव और उनकी पहचान को देखते हुए राज्य की जनता को नई सरकार से बेहतर कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की उम्मीद है। आने वाले दिनों में पुलिस प्रशासन में यह बदलाव कितना असरदार साबित होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email