Top Banner
देहरादून में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की स्मैक के साथ बरेली का तस्कर गिरफ्तार

देहरादून में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की स्मैक के साथ बरेली का तस्कर गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए देहरादून में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तालिब खान के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मजनुपुर गांव का निवासी है। उसके पास से करीब 261 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

तस्करी का जाल और पुलिस का प्लान

एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एएनटीएफ को पहले से ही बरेली के इस स्मैक तस्कर के बारे में जानकारी मिल रही थी। इसके बाद एएनटीएफ की टीम ने योजना बनाकर देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र के कार्गी ग्रांट मुस्लिम कॉलोनी मार्ग पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

स्मैक की सप्लाई की योजना

पुलिस के अनुसार, तालिब खान देहरादून के विभिन्न इलाकों में स्मैक की आपूर्ति करने की योजना बना रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खुद अपने गांव में स्मैक तैयार करता है और इसे हरिद्वार बाइपास, देहरादून में रहने वाले नाजिम को देने के लिए लाया था। पुलिस ने उसके खिलाफ देहरादून के पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अन्य तस्करों पर भी नजर

एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि एएनटीएफ को कई अन्य तस्करों की भी जानकारी मिली है, जो उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई में शामिल हैं। पुलिस जल्द ही इन तस्करों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Please share the Post to: