देहरादून, 27 नवंबर 2024 – श्री गुरू राम राय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय 64वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह ने छात्रों को खेलकूद के महत्व पर जोर देते हुए प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि खेलकूद छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और युवा आज इसमें करियर बना रहे हैं।
समारोह में दो दिवसीय प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया। बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा रितिका ने बालिका वर्ग में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि एमए प्रथम सेमेस्टर के मुकुल ओजस्वी और बीए पंचम सेमेस्टर के विदित बड़थ्वाल संयुक्त रूप से बालक वर्ग के ओवरऑल चैंपियन बने।
प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम:
100 मीटर दौड़:
पुरुष वर्ग: प्रथम – विदित बड़थ्वाल, द्वितीय – मुकुल ओजस्वी, तृतीय – प्रणय असवाल।
महिला वर्ग: प्रथम – शीतल, द्वितीय – इरम गुल, तृतीय – भावना।
400 मीटर दौड़:
पुरुष वर्ग: प्रथम – मुकुल ओजस्वी, द्वितीय – विदित बड़थ्वाल, तृतीय – आदिल आलम।
महिला वर्ग: प्रथम – प्रियंका, द्वितीय – शीतल, तृतीय – भावना।
ऊंची कूद:
पुरुष वर्ग: प्रथम – विदित बड़थ्वाल, द्वितीय – आदिल आलम, तृतीय – अस्तित्व।
महिला वर्ग: प्रथम – मिनी, द्वितीय – भावना, तृतीय – प्रियंका।
5000 मीटर दौड़:
पुरुष वर्ग: प्रथम – कृष्ण पंवार, द्वितीय – आयुष चतुर्वेदी, तृतीय – सूरज कुमार।
महिला वर्ग: प्रथम – प्रियंका, द्वितीय – साधना, तृतीय – अक्षिता।
इसके अतिरिक्त, टीम खेलों में शतरंज, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो और कबड्डी की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
समापन समारोह में खेल सचिव डॉ. हरीश जोशी ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों श्री कैलाश जोशी व धर्मेंद्र नेगी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में प्रो. एच.वी. पंत, प्रो. संदीप नेगी, प्रो. दीपाली सिंघल, प्रो. राकेश ढौंडियाल सहित महाविद्यालय के अन्य गणमान्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।