उत्तराखंड राज्य में युवाओं के लिए आयोजित राज्य स्तरीय उत्तराखंड युवा महोत्सव का शनिवार को परेड ग्राउंड, देहरादून में भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महोत्सव का उद्घाटन करते हुए लगभग 87 करोड़ रुपये की छह विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य के युवाओं को सशक्त बनाना और उनके विकास में योगदान देना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं के लिए खेल और शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए खेल से संबंधित उपकरणों के स्टालों का अवलोकन भी किया और राज्य स्तरीय पिट्ठू प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्यरत है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे प्रदेश के युवा मेहनती, सक्षम और अनंत ऊर्जा के भंडार हैं। मुझे विश्वास है कि ये उदीयमान युवा उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे और प्रदेश को एक सशक्त और विकसित राज्य बनाएँगे।”
उत्तराखंड युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उनकी क्षमताओं के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।