Top Banner
उत्तराखंड में यहां स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, छात्राओं में मची चीख-पुकार

उत्तराखंड में यहां स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, छात्राओं में मची चीख-पुकार

बागेश्वर से देहरादून जा रही स्कूली छात्राओं से भरी एक बस देर रात देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार 45 छात्राओं में से 10 से 12 को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

घटना के दौरान, एक किशोरी नैंसी ताकोली का पैर बस में फंस गया था। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

बस में सवार छात्राएं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही थीं। हादसे के बाद घायल छात्राओं का इलाज जारी है, जबकि प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Please share the Post to: