देहरादून एयरपोर्ट पर बम की धमकी से मचा हड़कंप, जांच में निकला फर्जी अलर्ट

देहरादून एयरपोर्ट पर बम की धमकी से मचा हड़कंप, जांच में निकला फर्जी अलर्ट

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सोमवार को बम की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट की ईमेल आईडी पर भेजे गए संदेश में बम होने का दावा किया गया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस तुरंत हरकत में आ गईं।

धमकी भरे संदेश में एयरपोर्ट में बम छिपाने का उल्लेख था। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों और स्टाफ को बाहर निकालते हुए टर्मिनल और पूरे परिसर को खाली करवा लिया। सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट मूवमेंट और सेवाएं बाधित रहीं। टोल बैरियर पर वाहनों और यात्रियों को रोक दिया गया। हालांकि गहन जांच के बाद यह धमकी फर्जी पाई गई।

डोईवाला थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाईं ने बताया कि यह फर्जी ईमेल लोगों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से भेजा गया था। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email