देहरादून के अलकनंदा एंक्लेव में 9 दिसंबर को रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई थी। मृतक की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी। हाल ही में पुलिस ने प्रेसवार्ता के दौरान इस हत्याकांड का खुलासा किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण:
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों, नवीन कुमार और अन्नत जैन, ने बुजुर्ग के घर किराए पर कमरा देखने के बहाने प्रवेश किया था। बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि बुजुर्ग अकेले रहते हैं। इसके बाद दोनों ने योजना बनाकर घर में घुसकर डराने-धमकाने के जरिए पैसा वसूलने की कोशिश की।
हालांकि, जब उन्हें पैसे नहीं मिले और पहचान लिए जाने का डर हुआ, तो उन्होंने बुजुर्ग की हत्या कर दी। वारदात में इस्तेमाल किए गए पेपर कटर से उन्होंने रिटायर्ड अधिकारी की जान ली।
गिरफ्तारी: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना बसंत विहार क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
इस घटना ने देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था और अकेले रह रहे बुजुर्गों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।