दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, निर्माण कार्य अंतिम चरण में, ढाई घंटे में पूरा होगा सफर

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, निर्माण कार्य अंतिम चरण में, ढाई घंटे में पूरा होगा सफर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह परियोजना अपने अंतिम चरण में है और इसके पूरा होने के बाद देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

आधुनिक तकनीक और पर्यावरण सुरक्षा पर जोर
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरण सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि परियोजना में पर्यावरण और विकास के संतुलन पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके तहत एशिया का सबसे बड़ा वन्यजीव गलियारा तैयार किया जा रहा है, जिससे वन्यजीवों की सुरक्षा और आवागमन पूरी तरह सुरक्षित होगा।

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
सीएम धामी ने कहा, “यह एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव भी लाएगा। इसके निर्माण से पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।” यह परियोजना उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को आपस में जोड़ते हुए तीन राज्यों के लिए आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध मजबूत करेगी।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे देश की बुनियादी ढांचा विकास योजनाओं में एक ऐतिहासिक कदम है। इसके पूरा होने से उत्तराखंड की जनता और पर्यटकों को बेहतर और तेज़ यात्रा सुविधाएं मिलेंगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email