देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य में चार नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस निर्णय के तहत उत्तराखंड में भी चार नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, जो राज्य के छात्रों को बेहतर शिक्षा का अवसर प्रदान करेंगे।”
देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने के फैसले से लाखों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।
उत्तराखंड के छात्रों को होगा लाभ
उत्तराखंड में नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी शिक्षा का विस्तार होगा। इससे न केवल छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय भारत के शैक्षिक ढांचे को और मजबूत करेगा। राज्य में चार नए विद्यालयों की घोषणा से छात्रों और अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है।