Top Banner
गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर और उपाध्यक्ष नियुक्त किया

गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर और उपाध्यक्ष नियुक्त किया

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत के लिए नया ‘कंट्री प्रबंधक’ एवं उपाध्यक्ष नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। वह संजय गुप्ता की जगह लेंगी।

गुप्ता ने हाल ही में गूगल के एशिया प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष का पदभार संभाला है।

गूगल की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारत की ‘कंट्री मैनेजर’ एवं उपाध्यक्ष के तौर पर लोबाना सभी ग्राहकों तक कृत्रिम मेधा (एआई) को पहुंचाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए गूगल की रणनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

बयान के अनुसार, लोबाना को प्रौद्योगिकी और वित्तीय उद्योगों में वरिष्ठ भूमिकाओं पर 30 से अधिक वर्ष के अनुभव की वजह से उभरते भारतीय परिदृश्य की गहरी समझ है।

Please share the Post to: