Top Banner
ग्राफिक एरा अस्पताल में अग्नि सुरक्षा की माॅक ड्रिल

ग्राफिक एरा अस्पताल में अग्नि सुरक्षा की माॅक ड्रिल

देहरादून, 3 दिसम्बर। विशेषज्ञों ने ग्राफिक एरा अस्पताल के कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की आग बुझाने के तरीके सिखाए। इसके लिए अग्निशमन विभाग ने गैस सिलेंडर, कैमिकल, पेेपर और अन्य तरहों के अग्निकाण्ड की माॅक ड्रिल की।

विशेषज्ञों ने आग लगने की विभिन्न तरह की घटनाओं का सजीव प्रदर्शन करके उन्हंे बुझाने की तकनीकों की जानकारी प्रैक्टिकल करके दी। आग लगने की स्थिति में अपनाई जाने वाली सावधानियों पर जागरूक करने के लिए ग्राफिक एरा अस्पताल में आज ये माॅक ड्रिल की गई। माॅक ड्रिल में दमकल विभाग के विशेषज्ञों ने कर्मचारियों को विभिन्न स्थितियों में लगी आग को सावधानीपूर्वक बुझाने की ट्रेनिंग दी। उन्होंने एलपीजी गैस सिलेंडर, विद्युत उपकरण, कैमिकल, लकड़ी व पेपर जैसे अन्य कारणों से लगी आग को बुझाने के लिये विभिन्न तरीके लाईव दिखाए। इसमें फायर ब्रिगेड को भी शामिल किया गया। इसके बाद विशेषज्ञांे ने ग्राफिक एरा अस्पताल में लगे आग नियंत्रण करने वाले उपकरणों का भी निरीक्षण किया।

माॅक ड्रिल का आयोजन ग्राफिक एरा अस्पताल में उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं के सहयोग से किया। माॅक ड्रिल के दौरान अग्नि सुरक्षा अधिकारी इसम सिंह और उनकी टीम के सदस्य सतीश, शिव कुमार, लोकेश कुमार, रविन्द्र, मनोज, काजल, मनीषा और ज्योति मौजूद रहे।

Please share the Post to: