Top Banner Top Banner
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज कल से, प्रीतम भरतवाण और बसंती बिष्ट की प्रस्तुतियां होंगी खास

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज कल से, प्रीतम भरतवाण और बसंती बिष्ट की प्रस्तुतियां होंगी खास

मसूरी में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को एसडीएम देहरादून सदर हरि गिरी ने कार्निवाल का ब्रोशर और पोस्टर लॉन्च किया। यह कार्निवाल 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मसूरी के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें स्टार नाइट, उत्तराखंड के लोक कलाकारों की प्रस्तुति, हेरिटेज वॉक, बैंड वादन, नेचर फोटोग्राफी और बर्ड वॉचिंग जैसे अनेक कार्यक्रम शामिल होंगे।

गांधी चौक पर होगा उद्घाटन
कार्निवाल का शुभारंभ 26 दिसंबर को शाम 4 बजे गांधी चौक पर गढ़वाल कमिश्नर के द्वारा किया जाएगा। इसके बाद पूरे दिन और देर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सुबह से शाम तक होंगे कार्यक्रम
हर सुबह कार्यक्रमों की शुरुआत हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी और बर्ड वॉचिंग से होगी। दिन में गांधी चौक, गढ़वाल टेरेस, शहीद स्थल और लंढौर चौक पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

स्टार नाइट्स का रहेगा खास आकर्षण
शाम के समय नगर पालिका टाउन हॉल में स्टार नाइट का आयोजन होगा। इसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, बसंती बिष्ट, किशन महिपाल, रेशमा शाह सहित यूके रैपी बॉय, रजत सूद, वरुण जैन, कृष्णा शाह, रुहान और निखिल डिसूजा जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

पर्यटकों के लिए खास मौका
एसडीएम हरि गिरी ने बताया कि यह कार्निवाल मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन स्थानीय और बाहरी पर्यटकों के लिए एक विशेष अनुभव साबित होगा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email