Top Banner
मसूरी में पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने से मलबे में दबे दो मजदूर, एक की मौत

मसूरी में पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने से मलबे में दबे दो मजदूर, एक की मौत

मसूरी। मसूरी कैमल बैक रोड दुर्गा मंदिर के पास सिवरेज लाइन डालते हुए पहाड़ी से एक बड़ा हिस्सा गिरने से दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए, जिसमें से एक मजदूर की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मसूरी की कैमल बैक रोड दुर्गा मंदिर के पास सिवरेज पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा था। पाइपलाइन डालते समय पहाड़ी का एक बड़ा भाग अचानक से गिर गया, जिसकी चपेट में दो मजदूर आ गए। मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने आनन फानन में दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला, परंतु तब तक एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

दोनों मजदूरों को अम्बुलैंसेस के माध्यम से मसूरी की उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर डॉक्टर्स ने जांच के बाद एक मजदूर की मृत घोषित किया। जबकि, दूसरे का इलाज किया जा रहा है। उप जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर मोहित कुमार ने बताया कि देर शाम दो मजदूर अस्पताल लाये गये थे जिसमें से एक मजदूर की मत्यु हो गई थी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत को देखते हुए एक मजदूर को देहरादून स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी Police भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच पर जुट गई।

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि इस हादसे में से एक मजदूर 60 वर्षीय भीम बहादुर पुत्र दल बहादुर निवासी ग्राम चेनपुर वदिया नेपाल वर्तमान पता गोकुल निवास पिक्चर पैलेस मसूरी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज उप जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरा मजदूर मंगल थारू पुत्र लैटन थारू निवासी शंकरपुर थाना राजपुरा बदिया नेपाल वर्तमान पता गोकुल निवास पिक्चर पैलेस मसूरी की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके शव को कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और अगर इस पूरे मामले में ठेकेदार की लापरवाही नजर आएगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Please share the Post to: