Top Banner
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सहस्त्रधारा में 37 करोड़ की तीन सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सहस्त्रधारा में 37 करोड़ की तीन सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को सहस्त्रधारा में तीन सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया। लगभग 37 करोड़ की इन योजनाओं में सहस्त्रधारा-सरोना, सुवाखोली-सरोना और मालदेवता-सेरकी-सिल्ला मोटर मार्ग शामिल है।

शिलान्यास के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पहले चरण की शुरुआत 25 दिसम्बर वर्ष 2000 में की गई थी। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी की दूरदृष्टि और देश के सीमांत क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गयी। कहा कि पिछले 24 वर्षों में उत्तराखण्ड में कुल 20274 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण हो चुका है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, पूर्व प्रधान नारायण सिंह राणा, निरंजन डोभाल, बीडीसी धीरज थापा, ग्राम प्रधान सुनीता, यूआरआरडीए के मुख्य अभियंता संजय कुमार पाठक सहित विभागीय अधिकारी और लोग शामिल थे।
इन विकास योजनाओं का किया गया शिलान्यास

  1. सहस्त्रधारा से सरोना मोटर मार्ग के अपग्रेडेशन का कार्य। (लम्बाई-12.614 किमी, लागत-991.88 लाख)
  2. सुवाखोली से सरोना मोटर मार्ग के अपग्रेडेशन का कार्य। (लम्बाई-12.671 किमी, लागत-1094.68 लाख)
  3. मालदेवता सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग के अपग्रेडेशन का कार्य। (लम्बाई-16.800 किमी, लागत 1697.01 लाख)
Please share the Post to: