उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के तहत प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। धामी सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि को दोगुना कर दिया है।
नए शासनादेश के अनुसार, राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 12 लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 8 लाख रुपये, और कांस्य पदक विजेताओं को 6 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाएगी। इससे पहले यह राशि क्रमशः 6 लाख, 4 लाख और 3 लाख रुपये थी।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस फैसले का उद्देश्य खिलाड़ियों को ओलंपिक और अन्य प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिताओं में प्रेरित करना है।
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 के बीच किया जाएगा। इस बड़े आयोजन के लिए प्रदेश सरकार और खेल विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। खेल विभाग लंबे समय से आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है।
उत्तराखंड सरकार के इस ऐलान से प्रदेश के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रोत्साहन योजना से उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाएंगे।