देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति रहेगी। देशभर से आने वाले करीब 10 हजार खिलाड़ी इस आयोजन के जरिए उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू होंगे।
उत्तराखंडी कलाकारों की प्रस्तुति
समारोह में उत्तराखंडी बैंड पांडवाज, बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल और इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन लाइव प्रस्तुति देंगे। पांडवाज बैंड द्वारा तैयार किए गए थीम सॉन्ग को उत्तराखंडी धुन और पहाड़ी वाद्ययंत्रों की सुकून भरी आवाज से सजाया गया है।
विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
- 1200 स्कूली बच्चे गीतों की प्रस्तुति के दौरान मौली और बुरांश की आकृति बनाएंगे।
- राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए पांडवाज ग्रुप प्रदेशभर में प्रस्तुतियां दे चुका है।
- पहली बार किसी राष्ट्रीय आयोजन में सिर्फ उत्तराखंडी कलाकारों को मंच मिला है।
मशहूर शुभंकर ‘मौली’ का आकर्षण
राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसे उत्तराखंडी संस्कृति और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए पांडवाज ग्रुप ने डिजाइन किया है।
उत्तराखंड सरकार इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिससे राज्य की संस्कृति को देशभर के खिलाड़ियों और मेहमानों के सामने प्रस्तुत किया जा सके।