Top Banner Top Banner
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 हेतु प्रशासन ने इन क्षेत्रों में लगाई निषेधाज्ञा

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 हेतु प्रशासन ने इन क्षेत्रों में लगाई निषेधाज्ञा

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 (कक्षा-6 ) के आयोजन हेतु परगना नैनीताल में स्थित परीक्षा केन्द्र अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज भीमताल दिनांक 18 जनवरी, 2025 को सम्पादित होनी है। उक्त परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार से व्यवधान या अवरोध होने / किये जाने की सम्भावनाओं के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र में परिसर एवं उसके 200 मीटर की परिधि में निषेधात्मक उद्घोषणा की जानी आवश्यक है।


इसी क्रम में परगना मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा केन्द्र अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज भीमताल के परिसर एवं परिसर की 200 मीटर की परिधि में जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट अथवा अन्य सम्बन्धित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति के बिना किसी सार्वजनिक स्थान पर पाँच या पाँच से अधिक व्यक्ति समूह के रुप में एकत्रित नहीं होंगे, साथ ही कोई सार्वजनिक सभा और ना ही जलूस आदि निकालेंगे।

कोई भी परीक्षार्थी या अन्य व्यक्ति किसी भी प्रकार का शस्त्र लाठी डण्डा, बल्लम आदि लेकर परीक्षा स्थल अथवा उसके 200 मीटर की परिधि में नहीं आयेगा। परीक्षा स्थल के 100 मीटर की परिधि के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति फोटो स्टेट मशीन / फैक्स नहीं लगायेगा। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करेगा एवं परीक्षा स्थल के 200 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति डीजे इत्यादि नहीं लगायेगा।कोई भी किसी प्रकार की अफवाहें या किसी प्रकार के पर्चे आदि का वितरण नहीं करेगा।

बिना पूर्वानुमति के परगने में स्थित परीक्षा केन्द्र में नहीं जायेगा। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर पाठ्य सामग्री नहीं और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग नहीं करेंगे।

उपरोक्त प्रतिबन्धों में किसी प्रकार का शिथिलीकरण लिखित अनुरोध पर किया जा सकेगा, लेकिन इसके लिये यह आवश्यक होगा कि 24 घण्टे पूर्व लिखित प्रार्थना पत्र सक्षम अधिकारी / अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करना होगा।बताया कि आदेश का उल्लंघन करने पर दण्डनीय कार्यवाही की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email