हल्द्वानी। वसुंधरा कॉलोनी फतेहरपुर कालाढूंगी रोड निवासी नीरू धवन एक बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो गईं। ठगों ने री-चार्ज रकम लौटाने का झांसा देकर उनका मोबाइल हैक कर लिया और बैंक खाते से 90 हजार रुपये उड़ा लिए।
कैसे हुई ठगी?
11 जनवरी को नीरू धवन को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताते हुए दावा किया कि उनका हालिया 596 रुपये का रिचार्ज रिफंड किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करने और कुछ निर्देशों का पालन करने को कहा।
नीरू ने ठग के निर्देशों का पालन करते हुए ऐप डाउनलोड किया और पेटीएम के माध्यम से बैंक खाते की जानकारी साझा की। इसके तुरंत बाद उनका मोबाइल हैक हो गया और खाते से पैसे कटने लगे। नीरू ने मोबाइल स्विच ऑफ करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहीं। देखते ही देखते उनके खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए गए।
पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता की शिकायत पर मुखानी थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि साइबर ठगों का पता लगाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।