रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ तहसील के देवर गांव की बेटी अंजली ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन ‘रेड रन’ में 10 किलोमीटर की दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से पूरे रुद्रप्रयाग जिले में खुशी का माहौल है।
26 राज्यों के प्रतिभागियों को हराकर बनाई जगह
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा 18 जनवरी को एचआईवी नियंत्रण और जागरूकता के उद्देश्य से इस मैराथन का आयोजन किया गया था। इसमें देशभर के 26 राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंजली ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दूसरा स्थान हासिल किया। इस मैराथन का शुभारंभ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने किया था।
पिता को बेटी की उपलब्धि पर गर्व
अंजली के पिता भरत सिंह ने अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि उनकी बेटी ने दूसरा स्थान हासिल कर पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इससे पहले अंजली ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई थी।
35,000 रुपये का नकद पुरस्कार
अंजली को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री द्वारा 35,000 रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई। अंजली ने अपनी सफलता से न केवल उत्तराखंड का मान बढ़ाया है, बल्कि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं।