UPSE Results: देहरादून की त्रिशला ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, लॉकडाउन में पढ़ाई कर यूपीएससी में पाया देश में दूसरा स्थान

UPSE Results: देहरादून की त्रिशला ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, लॉकडाउन में पढ़ाई कर यूपीएससी में पाया देश में दूसरा स्थान

यूपीएससी परीक्षा में उत्तराखंड की त्रिशला सिंह की ऊंची छलांग, देश में पाया दूसरा स्थान

यूपीएससी (Union Public Service Commission Results Announced) के नतीजे घोषित होते ही प्रदेश के लिए अच्छी खबर आई है। देहरादून की बेटी त्रिशला सिंह (Trishla Singh) ने यूपीएससी (UPSE) की परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की हैं। प्रदेश की बेटी को देश में दूसरी रैंक मिली है।

बता दें कि त्रिशला ने यूपीएससी आईईएस (IES Examination) की परीक्षा में यह कामयाबी हासिल की है। इस उपलब्धि से पूरे राज्य में खुशी की लहर है। देहरादून निवासी त्रिशला सिंह को यूपीएससी परीक्षा देने का इतना मन था कि उन्होंने इसके लिए एमएनसी की नौकरी (MNC job) भी छोड़ दी।

देहरादून से ही स्कूली पढ़ाई करने वाली त्रिशला ने मास्टर्स के बाद ही नौकरी करनी शुरू कर दी थी। त्रिशला के पिता डॉ० कौशल कुमार और माता तृप्ता कुमार ने कहा कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

त्रिशला का छोटे भाई पार्थ पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) हैं। त्रिशला बताती हैं कि उन्होंने कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown) के दौरान लिखित परीक्षा और दो महीने साक्षात्कार के लिए पढ़ाई की और उन्हें सफलता हाथ लगी।

देश में दूसरा स्थान हासिल करना वाकई अपने आप में गर्व की बात है। प्रदेश की बेटियां हर कदम पर समाज में मिसाल पेश कर रही हैं। बता दें कि भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economics Service) परीक्षा में अभय जोशी ने टॉप किया है।

Please share the Post to: