Top Banner
सीएम धामी ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने का दिया न्योता

सीएम धामी ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने का दिया न्योता

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह को उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया

मुख्यमंत्री धामी ने अपनी इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए लिखा,
“दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से भेंट कर उन्हें प्रदेश में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया। साथ ही, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के सफल क्रियान्वयन, हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में भाजपा को मिली जीत सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।”

गौरतलब है कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की जा रही है, जिसका शुभारंभ 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इन खेलों में देशभर से 9,545 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह पहली बार है जब उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है।

Please share the Post to: