दून अस्पताल के नए चिकित्सा अधीक्षक बने डॉ. आरएस बिष्ट

दून अस्पताल के नए चिकित्सा अधीक्षक बने डॉ. आरएस बिष्ट

देहरादून। दून अस्पताल को नया चिकित्सा अधीक्षक मिल गया है। शुक्रवार को दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने ईएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. आरएस बिष्ट को नए चिकित्सा अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया। डॉ. बिष्ट जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

गौरतलब है कि इस महीने की 13 तारीख को दून अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन को एमएस के नए चेहरे की तलाश थी, जो अब पूरी हो गई है।

डॉ. आरएस बिष्ट इससे पहले श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दो वर्षों तक चिकित्सा अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा, वर्ष 2019-20 में उन्होंने दून अस्पताल में उप चिकित्सा अधीक्षक के रूप में भी कार्य किया है। उनके पास अस्पताल प्रबंधन का समृद्ध अनुभव है, जो उनकी नई जिम्मेदारी में सहायक होगा।

डॉ. बिष्ट ने बताया कि वे नई भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सबसे पहले वे अस्पताल के सिस्टम में मौजूद खामियों की पहचान करेंगे और उन्हें दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता होगी।

“डॉ. आरएस बिष्ट को दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के रूप में चुना गया है। यह जिम्मेदारी बड़ी है, ऐसे में उन्हें सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार कर आगे बढ़ना होगा।”
– डॉ. गीता जैन, प्राचार्य, दून मेडिकल कॉलेज

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email