देहरादून: उत्तराखंड सरकार 12 जनवरी को देहरादून में पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में 17 देशों से आए 50 से अधिक प्रवासी उत्तराखंडी शामिल होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य प्रवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ते हुए प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
सम्मेलन में चार अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें उत्तराखंड में निवेश की संभावनाएं, हॉस्पिटैलिटी–वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार, उच्च शिक्षा, और उद्यान व जड़ी-बूटी में संभावनाएं जैसे विषयों पर पैनल चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखंडियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने की यह पहल की। दिसंबर 2023 में इन्वेस्टर समिट के दौरान मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर प्रवासियों ने उत्तराखंड की रीति-रिवाजों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान कई सफल प्रवासी उत्तराखंडियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद सरकार ने प्रवासी उत्तराखंडी सेल का गठन और इस सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया।
इससे पहले, सात नवंबर को देहरादून में देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले उत्तराखंडियों के लिए भी एक सम्मेलन आयोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “विदेशों में बसे उत्तराखंड के प्रवासी हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। उनके ज्ञान और अनुभव से प्रदेश और गांवों के विकास को गति मिल सकती है। सरकार इस दिशा में हर संभव सहयोग करेगी।”