देहरादून में पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र शुरू, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया उद्घाटन

देहरादून में पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र शुरू, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया उद्घाटन

राजधानी देहरादून में पहली बार जिला का सरकारी अस्पताल गांधी शताब्दी में मॉडल टीकाकरण केंद्र खोला गया है। जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया।

इस केंद्र में बच्चों और उनकी माताओं के लिए टीकाकरण की बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई हैं, ताकि लोग निजी संस्थाओं के बजाय सरकारी संस्थाओं में टीकाकरण करवाएं।

जिला प्रशासन ने बताया कि इस केंद्र को खोलने का उद्देश्य बच्चों को टीकाकरण के दौरान डर से मुक्त करना और उन्हें सुविधाजनक माहौल में व्यस्त रखना है, ताकि टीकाकरण की प्रक्रिया को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके। इसके साथ ही, बच्चों के माता-पिता को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए इसे मॉडर्न तकनीकों से तैयार किया गया है।

वहीं, स्थानीय लोग जिला प्रशासन की इस पहल से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि यह मॉडर्न सेंटर सभी उम्र के बच्चों और उनकी माताओं के लिए उत्तम सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इस पहल से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर लोगों का विश्वास और बढ़ेगा।