Top Banner
कैबिनेट मंत्री के बेटे पर वन विभाग की कार्रवाई, संरक्षित पेड़ों के अवैध कटान का मामला दर्ज

कैबिनेट मंत्री के बेटे पर वन विभाग की कार्रवाई, संरक्षित पेड़ों के अवैध कटान का मामला दर्ज

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल पर वन विभाग ने अवैध कटान का मामला दर्ज किया है। नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल क्षेत्र में 26 पेड़ों की कटाई का यह मामला सामने आया है। इसमें से 24 पेड़ छूट प्रजाति के थे, जबकि 2 पेड़ संरक्षित प्रजाति के खैर के बताए गए हैं।

मामले की जांच और आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निजी भूमि पर बिना अनुमति के इन पेड़ों को काटा गया। साथ ही, जेसीबी मशीन का उपयोग कर बिना अनुमति के सड़क निर्माण का भी आरोप लगाया गया है। स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक ने तीन बार मौके पर जाकर काम रुकवाया, लेकिन काम फिर भी चलता रहा।

डीएफओ का बयान

कोटद्वार डीएफओ आकाश गंगवार ने बताया कि बिना अनुमति संरक्षित प्रजाति के दो पेड़ों को काटा गया है। वन विभाग ने मामले की जांच के बाद पीयूष अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इस मामले पर पीयूष अग्रवाल ने कहा, “हमें वन विभाग से कटान की अनुमति लेने के लिए कहा गया था। हमने तहसीलदार और पटवारी से अनुमति ली थी। उनकी रिपोर्ट हमारे पास है। मुझे नहीं लगता कि कोई नियम तोड़ा गया है। अगर ऐसा हुआ भी है, तो नियमानुसार जुर्माना भरने को तैयार हैं।

ग्रामीणों ने वन विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि रसूखदार लोगों की जमीन होने के बावजूद प्रशासन ने इस बार कार्रवाई की है, जो सराहनीय है

वन विभाग ने मामले में जांच तेज कर दी है और सभी जरूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वहीं, स्थानीय लोग भी इस मामले पर नज़र बनाए हुए हैं।

Please share the Post to: