यहां 35 सहायक अध्यापकों पर बर्खास्तगी की लटकी तलवार…

यहां 35 सहायक अध्यापकों पर बर्खास्तगी की लटकी तलवार…

रुद्रपुर: उत्तराखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में हाल ही में नियुक्त 35 सहायक अध्यापकों पर बर्खास्तगी का खतरा मंडरा रहा है। इन अध्यापकों ने उत्तर प्रदेश से डीएलएड किया है और उत्तराखंड का निवास प्रमाणपत्र बनवाकर नियुक्ति हासिल की।

शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने का मौका देने की तैयारी कर ली है। मामले में निदेशक ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

309 पदों में 241 की हुई नियुक्ति, 35 शिक्षकों पर उठे सवाल
जिले में 309 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में 241 नियुक्तियां हुई थीं। जांच के दौरान पता चला कि 35 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने यूपी से डीएलएड किया है।

निदेशक के निर्देश पर होगी कार्रवाई
निदेशालय ने इन शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा है कि पहले इन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। इसके बाद नियमानुसार बर्खास्तगी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया, “इन शिक्षकों को पहले नोटिस देकर पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद निदेशक के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।”

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email