Top Banner
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 128 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 128 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

देहरादून: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज देहरादून में आयोजित एक समारोह में पौड़ी, टिहरी, चमोली और हरिद्वार जिलों के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के तहत चयनित 128 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने सभी नियुक्त अध्यापकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि इन नए अध्यापकों से राज्य की शिक्षा प्रणाली को मजबूती मिलेगी और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर नए अध्यापकों से विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिए प्रयास करने की अपील भी की।

Please share the Post to: