देहरादून: उत्तराखंड 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों की भव्य मेजबानी करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके को खास बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
जुबिन नौटियाल का लाइव कंसर्ट
28 जनवरी को देहरादून में मशहूर बॉलीवुड सिंगर और उत्तराखंड के स्टार जुबिन नौटियाल का लाइव कंसर्ट आयोजित होगा। जुबिन ने खुद सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समारोह का हिस्सा बन रहा हूं। यह उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक पल है।’
मुख्यमंत्री ने शेयर किया संदेश
जुबिन नौटियाल के इस वीडियो संदेश को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया। सरकार ने इस आयोजन को राज्य के रजत जयंती वर्ष के तौर पर यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।
यह आयोजन न केवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेगा, बल्कि खेल और मनोरंजन के माध्यम से राज्य का गौरव भी बढ़ाएगा।